राजनांदगांव : छुरिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों में खुशनुमा माहौल में मनाया जा रहा वजन त्यौहार…

  • रंगोली, फूलों एवं गुब्बारों से सजे आंगनबाड़ी केन्द्र

राजनांदगांव छुरिया विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों को रंगोली, गुब्बारों और फूलों से सजाया जा रहा है और खुशनुमा माहौल में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना छुरिया के सभी 199 आंगनबाड़ी केन्द्र्रों में 7 से 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा। इसके लिये जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से आमंत्रण तथा सूचना दी जा रही।

Advertisements

परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया जा रहा। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही। पोषण एवं रेडी-टू-इट व्यंजन की प्रदर्शनी लगाकर पौष्टिक आहार के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर उनका स्वागत कर रहे है

और बच्चों को टॉफी वितरण किया जा रहा है। 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लिया जा रहा है और पालकों सुपोषण के लिए जानकारी दी जा रही है। साथ ही 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के एनीमिया जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हिमोग्लोबिन टेस्ट भी किया जा रहा। स्वस्थ शिशु, स्वस्थ बच्चे प्रतियोगिता जैसा नवाचार भी किया जा रहा है। बच्चों के वजन पश्चात सही खान पान के माध्यम से कुपोषण को दूर करने के लिये ये पूरी प्रकिया अपनाई जा रही। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं हितग्राही उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे है।