राजनांदगांव : जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने ग्राम रेंगाकठेरा, डोमहातोला एवं पदुमतरा के गौठान का किया निरीक्षण…

  • रेंगाकठेरा गौठान में वर्क शेड एवं पशुओं के विचरण वाले स्थान में तार फेंसिंग एवं वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
  • डोमहातोला गौठान में सब्जी-बाड़ी एवं मछलीपालन व्यवसाय से महिला समूहों को जोडऩे कहा

राजनांदगांव – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री लोकेश चंद्राकर ने आज जनपद पंचायत राजनांदगांव के गौठान रेंगाकठेरा, डोमहातोला एवं पदुमतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री चंद्राकर ने रेंगाकठेरा गौठान में वर्क शेड एवं पशुओं के विचरण वाले स्थान में तार फेंसिंग एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह वर्क शेड में पेंटिंग कार्य पूर्ण करने, शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा टांके में उपलब्ध खाद को तत्काल छनाई कर निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने चारागाह में सुरक्षित घेरा लगाने कहा।

Advertisements

इसके साथ ही डोमहातोला गौठान में सब्जी बाड़ी एवं मछली पालन व्यवसाय से महिला समूहों को जोड़े जाने तथा पदुमतरा गौठान में वृक्षारोपण के साथ वर्क शेड व पशु विचरण स्थल के बीच तार फेंसिंग करने के लिए कहा। उन्होंने सभी गौठानों में पशुओं को लाने के लिए कहा। जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्राकर ने सभी गौठानों में उपलब्ध टांके के अनुसार गोबर खरीदी करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने एनआरएलएम के आंचल महिला संकुल संगठन का निरीक्षण किया।

मॉडल संकुल हेतु चिन्हांकित प्रशिक्षण भवन की तैयारी देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत श्री एसके ओझा, एपीओ श्री फैज मेनन, बीपीएम श्री सुशील श्रीवास्तव, पीओ सुश्री चंद्रकला कुशवाहा, तकनीकी सहायक श्री गोपीचंद सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।