राजनांदगांव – मां सरस्वती आराधना का पर्व बसंत पंचमी आज राजनांदगांव जिलेभर के विभिन्न मंदिरो एवं देवालयो मे विभिन्न आयोजन कर मां सरस्वती की पूजा की गई । बसंत पंचमी का महापर्व आज राजनांदगांव जिले भर में श्रद्धाभाव से मनाया गया । शहर के गायत्री मंदिर मे हवन पूजन कर मां सरस्वती की पूजा अराधना की गई ।इस मौके पर सुन्दकाण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया अंत में प्रसादी वितरण किया जाएगा। बसंत पंचमी के मौके पर बच्चो को विध्दा संस्कार कराया गया ।
Advertisements
गायत्री मंदिर की सेवादार श्री मति जयति साहू ने बताया कि बसंत पःचमी केमौके पर बच्चो को 16 संस्कारो की जानकारी दी गई और विद्या संस्कार कराया गया बसंत पंचमी के अवसर पीले वस्त्र धारण करने को शुभ माना गया है और आज के दिन से हि वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत की जाने की परम्परा रही है ।