राजनांदगांव : डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में मिला एक अज्ञात महिला का शव…

डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। सूचना पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisements

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली जिस पर स्टेशन मास्टर ने तत्काल इसकी सूचना जीआरपी को दी जिस पर जीआरपी ने अज्ञात महिला का शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम करते हुए धारा 174 के तहत पतासाजी में जुट गई।

जीआरपी ने बताया कि उक्त अज्ञात महिला की उम्र 40 से 45 वर्ष की है जो दिखने में पतली दुबली है रंग गेहुंआ व लंबाई लगभग पांच फीट, गोल चेहरा, बाल काले तथा लाल चत्ते दार सूट तथा भगवा रंग का पजामा पहने हुई है वहीं उनके दोनों हाथों में चांदी कड़ा भी है उक्ताशय की जानकारी देते हुए जीआरपी ने बताया कि उक्त महिला की पहचान जिस किसी व्यक्ति को हो वह जीआरपी थाना में संपर्क कर सकते हैं।