राजनांदगांव : डोंगरगांव के 8 वर्ष पुराने धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार…

थाना डोंगरगांव के 8 वर्ष पुराने धोखाधड़ी के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
गिर0 कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव – दिनांक 05.06.25 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे चल रहे संदिग्‍ध गतिविधियों एवं लंबित प्रकरण की निराकरण हेतु प्रयास किया जा रहें हैं ,

Advertisements

वर्ष 2017 मे दर्ज धोखाधड़ी के अपराध क्रमाक 260/ 2017 धारा- 420 ,34 भा0द0वि0 के फरार आरोपी रामधनीराम विश्‍वकर्मा पिता स्‍व0 बुद्धीराम विश्‍वकर्मा , उम्र- 33 साल पता- ग्राम झारगांव ,पोस्‍ट – कस्‍तुरा , थाना दुलदुला , जिला जशपुर , छ0ग0 को गिर0 कर माननीय न्‍यायालय ज्‍युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया हैं । उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम थाना डोंगरगांव से सउनि ईश्‍वर प्रसाद यादव , प्र0आर0 65 प्रकाश च्रद्रवंशी आर0 1507 राकश कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा हैं ।