राजनांदगांव : ढाई माह पूर्व दुल्हन बनकर आई नवविवाहिता की मौत…

राजनांदगांव, 25 फरवरी । शहर के गोकुल नगर क्षेत्र में रहने वाले साहू परिवार की नव- विवाहिता की मौत का मामला पुलिस की लिए सस्पैंस बनता दिखाई पड़ रहा है । मृतका के ससुराल पक्ष द्वारा जहाँ नव विवाहिता की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, वहीं मायके पक्ष से यहाँ आयी मृतका की माँ एवम छोटी बहन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए बसंतपुर पुलिस को जाँच हेतु। प्रथम दृष्टया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लेने की बात कही है।

Advertisements

बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकुल नगर में वीरेंद्र साहू की नवविवाहिता पत्नी श्रीमती ऐश्वर्या उर्फ राखी साहू की मौत के मामले में ससुराल और मायके पक्ष के दावे पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।और मायके पक्ष के दावे पुलिस के लिए चुनौती बन गए हैं । मृतका की माँ जानकी मन्नू साहू तथा उसकी छोटी बहन ईशा मन्नू साहू ने बताया कि ऐशवर्या की शादी पूरे रीति- रिवाज के साथ 12 दिसंबर 2021 को नागपुर में सम्पन्न हुई थी।

शादी के 15 दिन बाद से ही उनकी बेटी दहेज प्रताड़ना की बात अपने परिजनों को बता रही थी । उसका पति देर रात नशे की हालत में घर लौटता है और उसे तू बहुत मोटी हो गयी है, मुझे सूट नहीं करती जैसे शब्द कहकर उसे अपमानित करता था। परिजनों की कम दहेज की शिकायत के बाद परिजनों ने एक माह बाद एक लाख रुपये नगद भी दिए। जिससे एक्टिवा 6 जी गाड़ी खरीदी गई।

मायके से जहां आई उसकी मां जानकी मन्नु साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें फोन करके 23 फरवरी को यह बताया गया कि उसकी पुत्री ने छत से कूदकर जान देने की कोशिश की है रितिका की मां और छोटी बहन तुरंत नागपुर से निकले और यहां पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है मां ने आरोप लगाते कहा कि यदि उसकी बेटी छत से कूदी है तो उसके शरीर में कोई चोट के निशान क्यों नहीं है मृतका की मां ने बसंतपुर थाने में शिकायत करते हुए उचित जांच की मांग की है।