राजनांदगांव : नाबालिग बालिका को जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म ,आरोपी गिरफ्तार…

नाबालिग बालिका संबंधित प्रकरण में थाना घुमका पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
रिपोर्ट के बाद तत्काल नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी किया गिरफ्तार।
दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Advertisements

नाम आरोपीः चंदन पटेल पिता धनेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मंदिर खिलोरा थाना धमया जिला दुर्ग (छ.ग.)

राजनांदगांव। मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29/11/2024 को थाना घुमका में आवेदिका द्वारा अपने पुत्री के साथ हुए घटना के संबंध में एक लिखित आवेदन पेश किया है कि ग्राम खिलोरा थाना धमधा जिला दुर्ग निवासी चंदन पटेल पिता धनेश पटेल उम्र 22 वर्ष। प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री को फोन कर तुम से प्यार करता हूं कहकर नहीं मानने पर डरा धमकाकर व चाकु दिखाकर नाबालिग व परिवार के लोगो को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी, प्रार्थिया के नाबालिग पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है।

आवेदन अवलोकन पर अपराध धारा 63 (a), 63(d)(iii), 64, 351(2) BNS लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि० की धारा 4,5 (L), 6 का अपराध घटित होना पाये जाने पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों की दी गई जिस पर गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति०पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा,

अनुविभागीय अधिकारी श्री दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में उनि० खेदूराम उइके, सउनि० नंदनी ठाकुर, सउनि० कोदूराम नागवंशी आरक्षक 1611, 1113, 1921 म.आर. 1396 द्वारा तत्काल आरोपी पतासाजी कर आरोपी को ग्राम मुरमुंदा में रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर आज दिनांक 30/11/2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया ।