राजनांदगांव- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विप्लव शर्मा के आदेश अनुसार एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया।
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयो में एडमिशन की शुरुआत हो चुकी हैं किंतु कक्षा 12 वी पास किये छात्र- छात्रों को कुछ निजी स्कूल छात्रों की TC देने रुकावट उत्पन्न कर रहे हैं। जिसको लेकर मा. जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम से मांग की गई कि जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित करें कि कक्षा 12वी उतीर्ण किये गए छात्र – छात्रों को बिना किसी व्यवधान के तत्काल उनकी tc और cc देवें जिससे छात्रों को महाविद्यालयो में एडमिशन की परेशानी न हो।
NSUI प्रदेश सयोंजक विक्रांत शुक्ला ने बताया कि लगातार छात्रों की शिकायत आ रही कि निजी स्कूल फीस के कारण एवं अन्य किसी कारणों से छात्रो को tc लेने से रोक रहे हैं जो कि अनुचित है जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, प्रदेश संयोजक विक्रांत शुक्ला, संजय सिन्हा, सतीश, उज्जवल निर्मलकर शिशिर राठौर, यमन, मयंक आदि उपस्थित थे।