राजनादगांव 26 जून 2021/ कोरोना संक्रमण रोकथाम के उद्देश्य से आम लोगों के लिए प्रतिबंधित किए गए पार्क, स्विमिंग पुल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल एवं थियेटर अब खुलेंगे। लेकिन इन स्थानों पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।
Advertisements
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा राजनांदगांव जिले में सिनेमा हॉल एवं थियेटर को आम लोगों के लिए शुरू किए जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर ने संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। पार्क, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पुल, थियेटर में आने वालो को अनिवार्य रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क एवं हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा।