राजनांदगांव : पार्री में मिला एक कर्मचारी का शव…

राजनांदगांव । नगर के पुराना हॉस्पिटल रोड स्थित अरिहंत एजेन्सी में काम करने वाले कर्मचारी का शव सुबह ग्राम पार्री में पाया गया। सरल स्वभाव के उक्त युवक ने क्यों अपनी जान दी यह अभी जांच का विषय है। मृतक ने मृत्यु से पूर्व एक पत्र छोड़ा है, जिसके आधार पर जांच कार्रवाई आगे बढ़ायी जा सकती है।

Advertisements


कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पार्री में इंडियन पब्लिक स्कूल से लगे सुरेश राइस मिल के समीप सुबह एक युवक का शव देखा गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा तैयार कर जहां शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा, वहीं मृतक की पहचान भी करायी। मृतक सुरेश जोशी पिता स्व. मदन लाल जोशी (52) निवासी अरिहंत टॉवर के रूप में पहचाना गया है।

मृतक अविवाहित था और अपने भाई- बहन के साथ संयुक्त रूप से निवासरत था। कोतवाली के थाना प्रभारी एमन साहू के अनुसार प्रारंभिक रूप से यह आत्महत्या का मामला लगता है। एक पत्र मिला है लेकिन इसमें सिर्फ कुछ नाम हैं जिनसे पूछताछ में कारण का पता चल सकता है।