राजनांदगांव : पीएम श्री राजा सर्वेश्वर दास म्यूनिसिपल स्कूल में पहली बार छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित…

➡️ महापौर ने स्कूल के विकास कार्यों के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की

Advertisements

➡️ 79 छात्राओं को मिली साइकिल पौधरोपण व तिरंगा रैली से गूंजा परिसर

राजनांदगांव। पीएम श्री राजा सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के इतिहास में बुधवार का दिन स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, जब यहां पहली बार भव्य एवं ऐतिहासिक छात्र संघ शपथ – ग्रहण समारोह 2025-26 का आयोजन किया गया। लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चयनित हेड बॉय मयंक साहू, हेड गर्ल अनामिका मंडल, वाइस हेड बॉय सक्षम देवांगन एवं वाइस हेड गर्ल लेजर चौधरी ने एकता, अखंडता एवं अनुशासन की शपथ ग्रहण की। समारोह के दौरान पूरा विद्यालय देशभक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ हुई। मुख्य मंच पर अतिथियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की प्रक्रिया संपन्न हुई। जहां चयनित छात्र-छात्राओं के चेहरे पर आत्मविश्वास और जिम्मेदारी का भाव स्पष्ट झलक रहा था। समारोह में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 79 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। यह पहल न केवल छात्राओं की शिक्षा में सहूलियत बढ़ाएगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।विद्यालय परिसर में अतिथियों ने एक पेड़ माँ के अभियान के तहत पौधरोपण किया। जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साथ ही हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ तिरंगा रैली निकाली।

रैली के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण गूंज उठा। समारोह में एसएमडीसी के कर्मठ एवं अध्यक्ष कमलेश सूर्यवंशी की मांग पर महापौर मधुसूदन यादव ने विद्यालय को विकास कार्य के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की । साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी एवं शिक्षकों की मांग पर हरसंभव प्रयास का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे एवं महापौर मधुसूदन यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत उपस्थित थे।

विशेष अतिथि के रूप में सब एसडीएम खेमलाल वर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक, पार्षद श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, पार्षद शैंकी बग्गा, पूर्व पार्षद किशन यदु, पार्षद रवि सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, डीएमसी समग्र शिक्षा सतीश बोहरे और एपीसी आदर्श वासनिक उपस्थित थे। शहर के अग्रहरि भवन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम का लयबद्ध संचालन श्रीमती आस्था वैष्णव ने किया और आभार प्रदर्शन आकाश त्रिपाठी ने किया। पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी रही। जिससे यह दिन विद्यालय के इतिहास में अविस्मरणीय बन गया।