राजनांदगांव : पुलिस चौकी सुरगी की अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही…

राजनांदगांव – अवैध शराब बिक्री की रोकथाम अभियान के तहत पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में सुरगी स्टाफ के द्वारा दिनांक 10.01.2022 को ग्राम जंगलेसर में धामनसरा एनीकट के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये आरोपी दुष्यंत चन्द्राकर पिता लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर, उम्र 29 वर्ष, साकिन ग्राम मोहड़ वार्ड नं. 49 थाना बसंतपुर को 52 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4160 रूपये के साथ पकड़ा गया।

Advertisements

इसी प्रकार दिनांक 11.01.2022 को रात्रि में ग्राम हल्दी में आरोपी सुरेश यादव पिता स्व. रजक यादव, उम्र 56 वर्ष, साकिन वार्ड नं. 51 को 21 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1680 रूपये के साथ एवं ईश्वर यादव पिता स्व. ओमलाल यादव, उम्र 30 वर्ष साकिन वार्ड नं. 48 नंदई चौक कोठारपारा राजनांदगांव को 31 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2480 रूपये के साथ पकड़ा गया एवं आरोपी दुष्यंत चन्द्राकर व ईश्वर यादव के विरूद्ध पृथक-पृथक धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर चौकी प्रभारी सुरगी, उप निरीक्षक एस. एस. मण्डावी, सउनि, कमलेश सिंह बनाफर, प्र. आर. 1206 लोकनाथ वर्मा, प्र.आर. 726 शिशुपाल भालाधरे, आर. 258 भेषकुमार धुर्वे, चालक आर. 521 राकेश वर्मा चौकी सुरगी का कार्य विशेष सराहनीय रहा।