
राजनांदगांव – देश के आम बजट पर प्रदेश भाजपा प्रवक्त नीलू शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला बजट है.देश के अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से अधिक राशि बढाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के प्रावधान किए है। ये राशि भी अधोसंरचना विकास पर खर्च होगी, इससे रोजगार बढ़ेगा.
श्री शर्मा ने आगे बताया कि सरकार ने बजट में ग्रामीणों और किसानों को डिजिटल क्रांति के माध्यम से उन्नत खेती और डिजिटल नवाचार को अपनाने का रास्ता दिखाया है, साथ ही रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा. सौ नए चैनलो के माध्यम से नई शिक्षा नीति को अलग अलग राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं में चालु करने से डिजीटल शिक्षा देश के सुदूर इलाकों में भी उपलब्ध होंगी. बजट में 25000 कि.मी. सड़क निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के साथ ही प्रदूषण के रोकथाम हेतु ई वाहन को बढावा देने का प्रावधान भी बजट में शामिल किया गया है. रक्षा के क्षेत्र में स्टार्ट अप को बढावा देने से लेकर महिला आंगनबाड़ी केंद्रों के विस्तार तक सभी वर्गो का ध्यान बजट में रखा गया है जो भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करेगा.