राजनांदगांव : बाइक मवेशी से टकराकर चालक ट्रक में घुसा, मौत…

राजनांदगांव जीई रोड में मवेशियों के जमावड़े ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। दोपहर लगभग 12:00 बजे आशा नगर रोड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर खून से लथपथ हो गया। पुलिस ने भांदवि की धारा 279 ,337 ,304( ए) का मामला अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

Advertisements


बसंतपुर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर जी.ई. रोड़ में एक युवक की जान लेवा सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई । वहीं इसी हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक सामान्य रूप से चोट ग्रस्त हो गया। पुलिस सूत्रो के अनुसार बाइक सवार सन्नी मसीह एवं शैलेन्द्र मसीह कबाड़ी का काम करते हैं।वे दोनों आज अपनी बाइक पर सवार होकर पेंड्री की ओर जा रहे थे।इसी दौरान आशा नगर मोड़ के समीप सड़क पर एक मवेशी के आ जाने से बाइक सवार उससे जा टकराया। मवेशी की टक्कर से अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक सीधे उसी दिशा में जा रही ट्रक क्रमांक एम एच 17 बी वाय 4040 में जा घुसे।


हादसे में शैलेन्द्र मसीह पिता स्व अमरजीत मसीह (20 वर्ष ) निवासी वार्ड नंबर 10 रमन बाजार शंकरपुर पुलिस चौकी चिकली के मौके पर मौत हो गई। सन्नी मसीह पिता स्व अमरजीत मसीह 22 वर्ष को भी सामान्य चोट लगी है ।