राजनांदगांव : रि- यूनियन प्रोग्राम में शिक्षकों के प्रति पुनः दिखी आदर की भावना……

पुरानी यादों में खोकर ,फिर से हो गए विद्यार्थी

Advertisements


रि- यूनियन प्रोग्राम में शिक्षकों के प्रति पुनः दिखी आदर की भावना…
राजनांदगांव , 17 अगस्त । वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के ऑडिटोरियम में आज शनिवार के दिन खट्टी – मीठी यादों का पिटारा खुल पड़ा । 1996 बैच के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ पुनर्मिलन के कार्यक्रम में खुल कर अपने दिल की बातें कीं । बीते 28 वर्षों के अंतराल में कोई सी ए तो कोई इंजीनियर तो कोई सेल्स ऑफिसर और मोटिवेशनल स्पीकर बनकर अपनी स्कूली शिक्षा को मिल का पत्थर बता रहा था ।


अपने शिक्षकों के प्रति आदर – सम्मान रखने वाले वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल के 1996 बैच में 12 वीं पास आउट विद्यार्थियों ने आज एक शानदार आयोजन के साथ पुरानी यादों को पंख लगा दिए ।

अपने द्वारा की गई बाल- सुलभ बदमाशी को याद कर उन्होंने शिक्षकों की डांट – डपट को कड़वी दवाई बताते हुए कहा कि आपकी उसी दवाई के चलते आज हमने यह मुकाम हासिल किया है । एक ओर जहां युवकों ने अपने व्यवसाय अथवा सेवा क्षेत्र को आज के लिए शिक्षकों के नाम लिख दिया वहीं गृहिणी के रूप में अपने बच्चों सहित परिवार को सम्हालने वाली युवतियों ने भी अपने ससुराल से एक दिन की छुट्टी ले ली ।

अपने आप को अपने सबसे बड़े शुभचिंतकों के बीच पाकर सभी ने अपने पुराने दिनों की याद को एक – दूसरे के साथ साझा किया । सबसे बड़ी बात यह कि इतने साल बीत जाने के बाद भी कुछ विद्यार्थियों ने खुद को उसी यूनिफॉर्म में पेश किया जिस यूनिफार्म में वे स्कूल आया करते थे । यहां तक कि बेल्ट और बैच भी उसी समय का टाई के साथ उपयोग में लाया गया ।

अपने शिक्षकों का शाल – श्रीफल तथा उपहार के साथ सम्मान कर अपनी स्कूल को भी अमिट याद के रूप में नायाब तोहफा देकर विद्यार्थियों ने कहा कि वे शिक्षकों सहित संस्था का ऋण किसी भी रूप में नहीं चुका सकते हैं । अंत में सभी के साथ स्नेह भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।
**