राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष के गोद ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी की हुई स्वीकृत – अशोक देवांगन…

राजनांदगांव । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के जिला पंचायत सदस्य व संचार सकर्म विभाग के सभापति माननीय अशोक देवांगन की अथक प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृह मंत्री माननीय विजय शर्मा तथा सांसद संतोष पांडे के प्रयास से ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी की स्वीकृति मिला है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से पुलिस चौकी की मांग किया जा रहा था और सुकुलदैहान के सरपंच द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भूपेश बघेल द्वारा पुलिस चौकी खोलने का घोषणा किया था।

किंतु भूपेश बघेल द्वारा घोषणा करके भी पुलिस चौकी नहीं खोला गया। लेकिन डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयास से ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी खोला जायेगा । राजनांदगांव ग्रामीण के प्रमुख ग्राम सोमानी थाना और सुरगी थाना पहले से खोला गया है मगर सुकुलदैहान के क्षेत्र प्रमुख गांव होने के बाद भी पुलिस चौकी नहीं खुला था। चौकी खुलने से इस क्षेत्र में अपराधिक गतियोधियो व अवैघ कार्यों में लगाम लगेगा।


श्री देवांगन ने आगे कहा कि सुकुलदैहान थाना में प्रमुख रूप से यह गांव शामिल होंगे जैसे कि सुकुलदैहान, बम्हनी, खपरीकला, बाकल, धनगांव, गातापार, बागतराईं, लिटिया, मकरनपुर, खपरीकला, सिंगापुर, डिलापहरी, धरमापुर, बारगाही, कनहारडाबरी टेकाहल्दी कुल 17 गांव शामिल होंगे। पुलिस चौकी खुल जाने से अब इन गांव में चोरी सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा।