राजनांदगांव : विभिन्न गतिविधियों के संपादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त…

लोकसभा निर्वाचन 2024

Advertisements

– विभिन्न गतिविधियों के संपादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

राजनांदगांव 12 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान विभिन्न गतिविधियों के संपादन के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर आवश्यक दायित्व सौंपा है।


जिसके अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह को मतदान दलों के गठन, मतदान दलों के गठन रवानगी, मतदान दलों के गठन वापसी, स्वीप अंतग्रत मतदाताओं के जागरूकता क्रियान्वयन, निर्वाचन कार्य के विभिन्न गतिविधियों व प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय को मतपत्रों, डाकपत्रों व मतगणना कार्य प्रबंधन हेतु एवं अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन सिंह को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत गठित किए जाने वाले विभिन्न दलों के लिए पृथक-पृथक नोडल अधिकारी, कानून एवं व्यवस्था व अनुमति हेतु और आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता को कर्मचारी कल्याण हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री गिरिश रामटेके को मतदान हेतु उपयोग में लगने वाले फार्म, लिफाफे व अन्य आवश्यक सामग्री हेतु, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे को सेक्टर व रूट चार्ट हेतु , डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश्वरी बाघे को मतदान दलों के परिवहन हेतु वाहनों व पीओएल की व्यवस्था हेतु, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव ईवीएम व वीवीपैट के सुरक्षा व प्रबंधन हेतु, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन को निर्वाचन के दौरान शिकायतों के निराकरण हेतु,

कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एके चौहान को लाईट-माईक-शामियाना के प्रबंधन हेतु, उप संचालक पंचायत श्री देवेन्द्र कौशिक को नाम-निर्देशन (नामांकन, चुनाव चिन्ह, नाम वापसी, संवीक्षा) की जानकारी हेतु तथा उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक को मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण व पेड न्यूज हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।