राजनांदगांव : शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न निर्वाचन हेतु स्टैंडिंग कमेटी गठित…

लोकसभा निर्वाचन 2024

Advertisements

राजनांदगांव 12 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपादन हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उद्भूत होने वाले विवादों के निराकरण एवं उत्पन्न होने वाली कठिनाईयों के समाधान हेतु स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल स्टैडिंग कमेटी के संयोजक है। स्टैडिंग कमेटी में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, श्री रमेश पटेल, श्री कुलबीर छाबड़ा, श्री भागवत साहू, श्री दयालू चंदेल, श्री भूपेश तिवारी, श्री गजेन्द्र झा,

श्री शमसुल आलम, श्री नवीन अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर राजनांदगांव व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-6 राजनांदगांव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजनांदगांव, आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव सदस्य है। वहीं प्रतीक आबंटन तिथि के बाद संसदीय क्षेत्र-6 राजनांदगांव से निर्वाचन लडऩे वाले सभी अभ्यर्थी सदस्य होंगे।