राजनांदगांव – वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा राजनंदगांव जिले के दौरे पर पहुंचे उन्होंने यहां वेयरहाउस के गोदामों का निरीक्षण किया।
छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने राजनांदगांव शहर के भंडार गृह निगम के गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिए। कोरोना संक्रमण के चलते केन्द्र एव राज्य सरकार पीडीएस के माध्यम से पात्र लोगो को नवम्बर माह तक मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है ।
वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने अपने दौरे को लेकर कहा कि वर्षा कालीन अवधि में प्रदेश व्यापी दौरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी जिलों के गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस निरीक्षण में रखरखाव, भंडारण की स्थिति, सुरक्षा की पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भंडारण क्षमता 19 लाख मैट्रिक टन है , अभी 1 वर्ष में ही 31 हजार मीट्रिक टन से अधिक भंडारण की क्षमता बढ़ाई गई है, वहीं 24 स्थानों में गोदामों का निर्माण किया जा रहा है, इसके अलावा धर्म कांटा की क्षमता 60 हजार मीट्रिक टन से बढ़ाकर 80 हजार मीट्रिक टन किया गया है, उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 करोड़ की लागत से टेस्टिंग लैब का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सभी गुणवत्ता की जांच अब प्रदेश में ही हो जाएगी, अब जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा ने राजनांदगांव शहर के पुराना गंज चौक के समीप स्थित वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदामों की स्थिति का जायजा लिया। गोदाम के व्यवस्थापक ने गोदाम के एक हिस्से में बारिश का पानी भर जाने की समस्या से उन्हें अवगत कराया, जिस पर वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष अरूण वोरा ने समस्या के समाधान की बात कही।