
राजनांदगांव, 6 नवम्बर।
जिले में अपराध और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत चौकी चिखली पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी अविनाश साहू पिता छबिलाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी शांतिनगर वार्ड क्रमांक 11, ओपी चिखली शराब भट्ठी में गार्ड के रूप में कार्यरत था। वह ड्यूटी के बाद अपने साथी से शराब खरीदकर बेचने का काम करता था।
पुलिस ने आरोपी से 90 पौवा शोले देशी मसाला शराब (कुल 16.200 लीटर) तथा मोटरसाइकिल क्र. CG 08 AB 0731 (कीमत लगभग ₹34,000) जप्त की। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

दूसरी कार्रवाई में ग्राम कांकेतरा के मड़ई मेला कार्यक्रम के दौरान चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। आरोपी की पहचान दुर्गादास वैष्णव पिता शत्रुहन दास वैष्णव, उम्र 45 वर्ष, निवासी कांकेतरा, ओपी चिखली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
तीसरी कार्रवाई में क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई कार्यवाही के दौरान शांतिभंग करने वाले आरोपी तामेश्वर यादव पिता संतोष यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी शीतला मंदिर रोड वार्ड नं. 05, ओपी चिखली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
इन सभी कार्रवाइयों को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
कार्यवाही में सउनि शत्रुहन टंडन, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, सुरेन्द्र रामटेके, म.प्र.आर. वंदना पटले, आरक्षक आदित्य सोलंकी, चन्द्रकपुर आयाम, सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, नागेश्वर साहू, जयराम निषाद, सूरज चन्द्राकर, गायत्री साहू एवं चौकी चिखली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।









































