राजनांदगांव : शराब कोचियों पर थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही…

राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान के तहत् थाना बसंतपुर द्वारा दो शराब कोच्चियों पर कार्यवाही की गई है।

Advertisements

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर थाना बसंतपुर द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है दिनांक 13.03.2022 को थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आरोपी लेखन राय पिता मोहन राय उम्र 32 वर्ष साकिन कुआं चौक के कब्जे से 48 पव्वा देसी मसाला कुल कीमती 4950/- रुपए तथा आरोपी माता नदी उर्फ गोलू पिता स्वर्गीय मोहन गुप्ता उम्र 25 वर्ष साकिन डबरी पारा के कब्जे से 32 पव्वा देसी मसाला मदिरा कीमती 3520/- रुपए जबत कर एक्साइज एक्ट की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजे गया।