
राजनांदगांव- युवक कांग्रेस ने किसानों को नक्सली कहने पर सांसद संतोष पाण्डे का विरोध किया। कार्यकर्ता अपने सिर पर काली पट्टी बांधकर रेस्ट हाउस पहुंचे थे, लेकिन खबर लगते ही सांसद वहां से रवाना हो गए। इस दौरान रेस्ट हाउस के आसपस पुलिस बल तैनात था। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी तथागत पांडेय, मानव देशमुख, मोहन साहू, शुभम पांडेय, आशीष पंड्या, सत्यम सिंह, विक्की धीवर, अभिमन्यु, अनवर खान, गेम कुंजाम, ऋषभ जैन, श्रीकांत, प्रतीक अग्रवाल, सौम्य शर्मा, मोनू ठाकुर
पुनीत भर्ती, शोहेल शेख, सदाब खान, पवन, डैनी, आदि उस्थित थे।
Advertisements










































