राजनांदगांव : स्टेशन पारा के सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन…

राजनांदगांव 6 नवम्बर। नगर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड नं. 12 में महापौर निधि अंतर्गत 3.00 लाख रूपये की लागत से स्टेशन पारा बुढीमाई मंदिर के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया।

Advertisements

इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, जिला योजना समिति के सदस्य व वार्ड नं. 12 के पार्षद श्री सिद्धार्थ डोेगर, पार्षद प्रतिनिधि श्री आसीफ अली विशेष रूप से उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने बुढीमाई की पूजा अर्चना किया। तत्पश्चात वार्ड के सर्वश्री राहूल बाडेभूचे, नेमीचंद व बंटी गडे द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया।


कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज महापौर निधि अंतर्गत स्टेशन पारा में बुडीमााई मंदिर के पास सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जायेगा,

जिसका आज भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन छोटा होने के कारण आयोजनों में असुविधा होती थी, पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर महापौर निधि से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य प्रांरभ कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जायेगा ताकि वार्ड वासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।