राजनांदगांव: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़ में प्रारंभ, कलेक्टर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण…

राजनांदगांव 04 जून 2021। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय विकासखंड मुख्यालय डोंगरगढ़ में प्रारंभ किया गया है। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। 1 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से स्कूल भवन का जीर्णोद्धार तथा नये भवन का निर्माण किया जाएगा।

Advertisements

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन के लिए डोंगरगढ़ के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्कूल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप इन स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए भवन का निर्माण जल्द ही प्रारंभ किया जाए और समय पर इसे पूरा करें।

स्कूल भवन का निर्माण सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से किया जाए। विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त कक्ष, पुस्तकालय, स्पोट्र्स रूम, प्रायोगिक कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, फर्नीचर तथा अन्य सभी सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण एक तरफ से किया जाना चाहिए, जिससे कक्षाएं प्रभावित न हो।

पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर अश्वनी कुमार यदु ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए डोंगरगढ़ के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार और निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। डोंगरगढ़ के लिए एक करोड 50 लाख रूपए की लागत से भवन निर्माण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा।

स्कूल में 4 नए कमरे का निर्माण कर पुराने कक्षाओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके साथ ही पुस्तकालय, प्रायोगिक कक्ष, स्पोट्र्स रूम, कम्प्यूटर कक्ष भी बनाया जाएगा। इस प्रकार विद्यालय में कुल 45 रूम होंगे।

इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, सीईओ जनपद पंचायत लक्ष्मण कचलाम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी यमन देवांगन, कार्यपालन अभियंता यदु, तहसीलदार अविनाश ठाकुर, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।