
राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन ने दिलाया भरोसा,डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडे के सहयोग से जल्द होगा हैहैवंशी कसेर समाज के भवन का निर्माण

हैहैयवंशी कसेर समाज राजनांदगांव द्वारा आज महाराज सहस्त्रबाहु (सहस्त्रार्जुन) जी की जयंती बड़े हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाई गई। समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं तथा बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन यादव, महापौर नगर पालिक निगम राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विद्या ताम्रकार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौकी, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, सभापति महिला बाल विकास, नगर निगम राजनांदगांव
हैहैयवंशी कसेर समाज राजनांदगांव अध्यक्ष श्री लेनिन कसार, सचिव श्री नीलेश हरिहारनो, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीत हरिहारनो, सचिव श्रीमती पिंकी हरिहारनो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज सहस्त्रबाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
समाज के पदाधिकारियों ने महाराज सहस्त्रार्जुन जी के शौर्य, त्याग, न्यायप्रियता तथा समाज उत्थान के आदर्शों पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि महाराज सहस्त्रबाहु जी भारतीय संस्कृति के महान क्षत्रिय प्रतापी राजा थे, जो सदैव धर्म और सत्य के मार्ग पर चले।
इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन प्रस्तुतियाँ एवं समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। समाज की सक्रिय महिलाओं तथा युवाओं ने भी कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करने, संस्कृति को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव जी द्वारा समाज के वर्षों से लंबित सामाजिक भवन निर्माण के मांग पर सहमति जताते हुए यथा शीघ्र भवन निर्माण माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय, एवं सांसद महोदय के सहयोग से कराए जाने की घोषणा की गई।
महिला मंडल अंतर्गत कार्यक्रमों के में विशेष सहयोग हेतु 2 नए पद की अनुशासन की गई जिसमें बहु मंडल अध्यक्ष श्रीमती विनीता हरिहारनो एवं युवा मंडल अध्यक्ष श्री उज्ज्वल कसेर सर्व सम्मति से चुने गए। समाज द्वारा दिवंगत वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय श्री ईश्वरी प्रसाद हरिहरनो की आत्मा शांति हेतु 2 मिनट मौन धारणा कर मृतात्मा की सदगति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक प्रसादी वितरण किया गया तथा सभी समाज जनों ने आपसी एकता और सहयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।









































