राजनांदगांव- थाना डोंगरगांव पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से जुआ में उपयोग किए जाने वाले कई उपकरण बरामद किए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय डी श्रवण राजनांदगांव के निर्देशन पर थाना प्रभारी के०पी०मरकाम थाना डोंगरगांव के द्वारा अवैध शराब करोबारियों एवं सटोरियो पर अंकुश लगाने तथा उन पर कार्यवाही करने हेतु संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 10.07.2021 को मुखबीर की सूचना पर कि कुछ लोग अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से एक रुपये का अस्सी रुपये देने का प्रलोभन देकर अंको पर दाव लगवा कर सटटा नामक जुआ लिख रहे है।
तभी सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना डोगरगांव पुलिस टीम रवाना किया गया। रवाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर अलग-अलग स्थान पर 04 आरोपियों पर कार्यवाही किया गया है-
किर्तन सोनकर पिता केजउ राम सोनकर उम्र 52 साल निवासी अमलीडिह को उसके दुकान के सामने से एक नग सटटा पट्टी 5,000, एक नग डाट पेन नगदी 1500/- रूपये के साथ,
सत्यम साहू पिता मुन्ना लाल साहू उम्र 25 साल निवासी बुज्जी को बाजार चौक खुज्जी से सटटा पटटी 2,000, सग का एक नग डाट पैन नगदी 700/- रूपये के साथ,
खिलेन्द्र साहू पिता मेघनाथ साहू उम्र 31 साल निवासी अर्जुनी को पेट्रोल पंप अर्जुनी के पास से सटटा पट्टी 1500 रू का एक नग डाट पेन नगदी 920/- रूपये के साथ,
युवराज जेठमल पिता आशाराम जेठमल उम्र 35 साल निवासी बुज्जी को बजार चौक खुञ्जी के पास से सटटा पटटी कुल 1200 रू का एक नग डाट पेन नगदी 960/- रूपये के साथ पकड़ा गया ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 9700 रू कि सटटा पटटी तथा नगदी रकम 4,080 रू नगदी तथा 4 नग डांट पेन कि जप्ती कि कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरुद्ध 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगाव पुलिस का योगदान रहा है ।