रायपुर : प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी बारिश…

रायपुर – प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में हर दूसरे दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज गर्मी, तो कभी अचानक से भारी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक और अपडेट जारी किया है। इस अपडेट से सभी लोग हैरान है।

Advertisements

 भिलाई में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है । मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विज्ञानियों कि माने तो देश के कई हिस्सों में 9 अप्रैल को हल्की बरसात होगी।

वहीं 11 अप्रैल को के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती हैं। इस वजह से 3 दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में में भी अगले 2- 3 दिनों तक बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने और तेज आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई गई है।