राजनांदगांव : खपरीकला के पंचायत सचिव को हटाने ग्रामीणों ने जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी से लगाई गुहार…

राजनांदगांव. ग्राम पंचायत खपरीकला, डोंगरगाँव, राजनांदगाँव (छ.ग.) के सरपंच और उपसरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत राजनांदगाँव को लिखा गया एक पत्र है, जिसमें निम्नलिखित मुख्य बातें हैं:

Advertisements

ग्राम पंचायत खपरीकला के सचिव रामदुलार साहू के स्थानांतरण और नए सचिव की नियुक्ति का अनुरोध किया गया है।

सचिव पर आरोप है कि वह सरपंच और पंचों की सहमति के बिना पंचायत संबंधी कार्य करते हैं, सामग्री खरीद में मनमानी करते हैं और बिल लगाते हैं।

वह सप्ताह में केवल 1-2 दिन ही उपस्थित रहते हैं और ग्राम सभा व पंचायत बैठकों में समय पर नहीं आते, जिससे आम जनता व पंचों को परेशानी होती है।

उनके कारण पंचायत के कार्यों का भुगतान लंबित है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है और वे शासकीय योजनाओं की जानकारी देने व कार्य करने में असफल रहते हैं।