
गिरफ्तार आरोपी :
Advertisements

*भूषण साहू पिता पारस राम साहू उम्र – 26 वर्ष,निवासी – ग्राम करेली जिला दुर्ग (छ.ग.)
आर्यन डकहा पिता अमित ड़कहा उम्र – 23 वर्ष, इंद्र नगर डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)*
राजनांदगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थि दिनांक 18/01/26 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12-01-2026 को सुबह 9/00 बजे से उसकी नाबालिक बेटी घर पर नहीं है आस पास रिश्तेदारों में पता किया नहीं पता चला कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा ( भा ० पु०से०) के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के एवं एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ श्री केशरी नंदन नायक के मार्गदर्शन में गुम नाबालिक के पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया पीड़िता को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में आर्यन डकहा से रात्रि में बरामद किया गया पीड़िता से पूछताछ करने पर बताई की दुर्ग के भूषण साहू से सोशल मीडिया के माध्यम से परिचय हुआ जो दिनांक 12-01-2026 को डोंगरगढ़ में मुलाकात करने बुलाया था
और दुष्कर्म कर दुर्ग स्टेशन में लेजा कर छोड़ दिया कुछ दिन दुर्ग स्टेशन में रही और वापस घर आ रही थी तब दिनांक 17/01/26 को डोंगरगढ़ रेलवेस्टेशन में आर्यन डकहा मिला जो उसे बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म किया दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया।इस कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास,asi गोकुल सोनकर आरक्षक नितिन यादव, गौतम सिंह गोवर्धन कंवर एवं थाना डोंगरगढ़ से म आर नेहा बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।









































