
राजनांदगांव- किसानों को नक्सलवादी, अलगाववादी एवं खालिस्तानि कहने के विरोध में सांसद संतोष पांडेय का निरंतर विरोध किया जारहा है

इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस ने पुनः घेरा संतोष पांडेय जी को सर में काली पट्टी बांद कर युवा कांग्रेसी ने सांसद पाडेय को रेस्ट हाउस के बाहर रोक कर विरोध प्रदर्शन करने की योजना की थी |
, युवाओं के आक्रोश को देखते हुए सांसद ने पहले किया रेस्ट हाउस का लोकेशन चेंज, नए सर्किट हाउस छोड़ के गए पुराने रेस्ट हाउस
युवा कांग्रेसियों के पुराना रेस्ट हाउस आने के खबर मिलते ही, भाग खड़े हुए सांसद
एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के साथ, पीछे सीट पर सवार होकर मुँह बांध कर सिग्नल तोड़ भागते नज़र आये संतोष पांडेय
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल शहर के दोनों रेस्ट हाउस में तैनात किया गया|
युवा कांग्रेसी तथागत पांडेय, मानव देशमुख, मोहन साहू, शुभम पांडेय आशीष पंड्या, सत्यम सिंह, विक्की धीवर, अभिमन्यु, अनवर खान, गेमु कुंजाम, ऋषभ जैन, श्रीकांत, प्रतीक अग्रवाल, सौम्य शर्मा, मोनू ठाकुर, पुनीत भर्ती, शोहेल शेख, सदाब खान, पवन, डैनी, पब्बी के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे









































