राजनांदगांव जिले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कोरोना प्रोटाकाल के तहत आयोजित किये जायेगे ।इसके तैयारी के लिए पुलिस प्लाटून के 6 टूकडी सहित आई टी बी पी के जवान पुलिस परेड ग्राउण्ड मे परेड की रिहर्सल मे जुटे हुए है ।
राजनांदगांव जिले मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस इस बार भी म्युनिसिपल हाई स्कूल मैदान मे कोरोना प्रोटोकाल तहत आयोजित किये जायेगे । इसकी तैयारी के लिए पुलिस प्लाटून के 6 टुकडी के साथ आई टी बी पी के जवान रक्षित आरक्षी केन्द्र के ग्राउण्ड मे इन दिनो परेड के रिहर्सल मे जुटे हुए है । परेड मे सी एफ ,जिला पुलिस बल, होम गार्ड महिला प्लाटून और पुलिस बैण्ड को शामिल किया गया है ।
बढते कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्कूली बच्चो को शामिल नही किया गया और परेड सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमो से दूर रखा गया है । पुलिस आर आई भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रिपब्लिक डे के मौके पर पुलिस जवानो व्दारा सिर्फ सम्मान गार्ड दिया जायेगा ।उन्होने बताया कि परेड के लिए कोरोना वैक्सीन के दोनो डोज लगा चुके जवानो को हि शामिल किया गया है इसके अलावा जवानो को कोरोना जांच मे निगेटीव पाये के उपरांत हि गणतंत्र दिवस परेड मे शामिल किया गया है ।
राजनांदगांव जिले मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह म्युनिसिपल हाई स्कूल मे आयोजित किये जायेगे।यहां पर प्रभारी मंत्री व्दारा ध्वजारोहण किया जायेगा इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलो मे राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्रीगण प्रभारीमंत्री ध्वजारोहण करेगे ।