राजनांदगांव : शहर में पेयजल आपूर्ति सामान्य बनाये रखने मटियामोती जलाशय से पानी लेने जल संसाधन विभाग को निगम का पत्र…

राजनांदगांव 13 मार्च। नगर पालिक निगम राजनांदगांव नागरिकों को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करानें कटिबद्ध है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ वाटर एवं क्लीयर वाटर जॉच नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है।

Advertisements

जिसमें प्रमुख रूप से क्लोरिन, टोटल हार्डनेश, पानी के कलर की जॉच, क्लोराईड आदि की जॉच कर भारतीय मानक के अनुरूप पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शिवनाथ नदी स्थित मोहारा एनीकट से पानी लेकर शहर में पेयजल सप्लाई की जाती है। वर्तमान स्थिति में एनीकट में पानी का लेबल 46 इंच कम हो गया था, तथा प्रतिदिन पानी का लेबल एक से डेढ इंच कम हो रहा है तथा मोहारा एनिकट में 30 मार्च 2023 तक के लिये पेयजल संग्रहण पर्याप्त है।

परन्तु आगामी दिनों बढती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग राजनांदगांव से मोगरा जलाशय से रॉ वॉटर लिये जाने सम्पर्क किया गया। जल संसाधन विभाग द्वारा तकनीकि कारणों से मोगरा जलाशय से रॉ वाटर तत्काल दिये जाने असमर्थता व्यक्त की गयी। साथ ही उनके द्वारा यह कहा गया कि अगले मांग अनुसर रॉ वाटर प्रदान किया जायेगा, जिससे ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की आपूर्ति में कमी नहीं होगी।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि चुकि नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत गर्मी में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने मटियामोती जलाशय में 300 एम.सी.एफ.टी. पानी सुरक्षित रखा जाता है और वर्तमान में मोगरा जलाशय से रॉ वाटर नहीं मिल पा रहा है ऐसी स्थिति में मटियामोती जलाशय से रॉ वाटर दिनांक 20 मार्च 2023 से लिया जावेगा।

ताकि रॉ वाटर 30 मार्च 2023 के पूर्व मोहारा एनीकट में संग्रहण किया जा सके। उन्होंने बताया कि मटियामोती जलाशय से मोहारा एनीकट तक रॉ वाटर पहुचने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगता है, जिसके लिये नहर, नाली एवं कच्चे नाले की साफ सफाई का कार्य कल 14 मार्च 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है

और निगम सीमाक्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सामान्य बनाये रखने मटियामोती जलाशय में सुरक्षित रखे 300 एम.सी.एफ.टी. पानी में से दिनांक 20 मार्च 2023 से मोहारा एनीकट के लिये पानी छोडने कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग जिला बालोद को पत्र प्रेषित किया गया है, ताकि शहर के नागरिकों को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जा सके। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में पानी का दुरूपयोग न करते हुये आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करने नागरिकों से अपील की है।