वार्डवासियों के बीच महापौर ने किया लोकार्पण
राजनांदगांव 17 जुलाई। वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्य एवं सौदर्यीकरण के तहत चिखली वार्ड नं. 5 मे प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। शिव साई के नाम से निर्मित भव्य प्रवेश द्वार का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अपने वार्डवासियों की उपस्थिति में फिता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, विनय झा, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि, वार्डवासियों की मांग पर नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद अंतर्गत 20.00 लाख रूपये की लागत से भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया, वार्डवासियों की मंशानुरूप निर्मित प्रवेश द्वार को शिव साई प्रवेश द्वार नाम दिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा नगर सौदर्यीकरण के लिये राशि उपलब्ध कराये है, सौदर्यीकरण के तहत हमारे वार्ड चिखली में आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है। जिसका आज लोकार्पण किया गया। वार्डवासियों की मंशानुरूप इसी प्रकार के विकास कार्य वार्ड में कराये जायेगे।
लोकार्पण के पूर्व वार्डवासियों ने महापौर एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया, स्वागत पश्चात महापौर श्रीमती देशमुख ने सभी की उपस्थिति में फिता काटकर प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।