नाबालिग युवती प्रेमी के घर फांसी लगाकर की आत्महत्या…

बालोद । बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग ने अपने ही प्रेमी के घर पहुंचकर उसके कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार शाम युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा हुआ है। युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Advertisements

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, घटना 14 मार्च गुरुवार की है। युवती ने ग्राम धनेली निवासी फकीरचंद साहू के घर में जाकर पंखे में लटककर फांसी लगा ली थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था वहीं जांच के दौरान युवक

छत्रपाल साहू को हिरासत में लिया गया। आरोपी युवक छत्रपाल साहू ने बताया कि युवती पड़ोस के गांव की रहने वाली थी जिस समय नाबालिग उससे मिलने उसके घर आई थी, उस समय घर पर कोई नहीं था।

जब नाबालिग ने फांसी लगाई तब वह उससे मिलने आई थी। इससे पहले दोनों के बीच शादी की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद युवक नहाने चला गया। युवक नहाकर जब तक वापस आया, युवती ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली थी। आरोपी युवक ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि नाबालिग जानते हुए भी उसने प्रेम संबंध बनाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया था।

शादी से इनकार करने पर नाबालिग ने आत्महत्या की है। गुरुर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे ने बताया युवती वहां पर शादी को लेकर युवक पर दबाव बना रही थी, लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया था वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के अनुसार थाने में पॉक्सो एक्ट कायम किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।