रायगढ़ सांसद की कार में गिरी आकाशिय बिजली, बाल बाल बचे रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया और लैलूंगा के पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया और साथी, आज सुबह 9बजे की घटना सांसद राधे श्याम राठिया अपने समर्थकों के साथ ग्राम गेरवानी सराईपाली के अपेरा कार्यक्रम में शामिल होने गए थे ,
Advertisements
आकाशिय बिजली की चपेट में आने से सांसद की कार को हुआ नुकसान,रायगढ़ जिले अलग अलग जगहों में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश मौसम विभाग ने भी कल किया था आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी आपेरा कार्यक्रम के एक कलाकार झुलसा, घायल का रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी।