राजनांदगांव :भट्ट समाज ने बसंत पंचमी पर प्रसादी वितरण किया…


राजनांदगांव। स्टेशन पारा सरस्वती मंच मे छत्तीसगढ़ प्रदेश राव भट्ट समाज के लोगो द्वारा बसंत पंचमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। समाज के लोंगो द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा अर्चना किया।

Advertisements

समाज के श्रवण कुमार भट्ट ने बताया कि 144 सालों के संजोग में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया और समाज के द्वारा यह 9 वा वर्ष मनाया ,मोहल्ले वासी को प्रसादी वितरण किया।

इस अवसर पर श्रवण कुमार भट्ट, हूब लाल राव,ललित भट्ट, सोमन राव, दुर्गा ब्रम्हभट्ट,छन्नू भट्ट, तखत राम भट्ट,वंदना भट्ट, शिव बती भट्ट, नमन भट्ट भावेश भट्ट, अविनाश भट्ट महिलाए , बुजुर्ग, बच्चों सहित मुहल्ले वासी मौजूद रहे।