VISION TIMES : घर में सो रहे तीन बच्चों की दर्दनाक मौत…

मैनपाट के बरिमा में बीती रात आग की घटना में एक साथ तीन मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। तीनों बच्चे घर में सो रहे थे जबकि उनकी मां बाहर से दरवाजे पर कुंडी लगाकर मोहल्ले में ही किसी दूसरे व्यक्ति के घर खाने पीने गई हुई थी। वहीं बच्चों का पिता कमाने के लिए महाराष्ट्र के पुणे गया हुआ है। दुखद यह है कि आग लगने के बाद बच्चों ने भागने का प्रयास भी किया लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था ऐसे में बच्चे आग के बीच आपस में लिपटकर बैठ गए और तीनों की एक साथ जलकर मौत हुई। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद एसपी, एसडीएम, फोरेंसिक व पुलिस की टीम मौके

Advertisements

पर पहुंची थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और शवों को पीएम उपरांत परिजन के सुपुर्द कर न दिया गया है। मैनपाट विकासखंड के बरिमा पकरी पारा निवासी देवप्रसाद मांझी पत्नी सुधनी, 13 वर्षीय बेटी खुशबू, ४ वर्षीय गुलाबी, 6 वर्षीय सुषमा और 3 वर्षीय रामप्रसाद के साथ रहता था। पिता कुछ दिनों पहले कमाने के लिए महाराष्ट्र के पुणे गया हुआ था और मां बच्चों के साथ अकेली रहती थी। बताया आज रहा है कि शनिवार की रात तीनों बच्चे घर मे खाना खाकर सो गए थे जिसके बाद महिला सुधनी रात 9 बजे घर में बाहर से कुंडी लगाकर मोहल्ले में किसी दूसरे व्यक्ति के घर खाने चली गई थी।

इस बीच ही घर ■ में आग लग गई। रात लगभग ढाई बजे जुब महिला वापस लौटी तो उसका घर जल रहा आ था और लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंचती आग से घर जलकर खाक हो गया था। आज सुबह जब घर की आग बुझने पर लोग अंदर पहुंचे तो घर के एक कोने में तीन मासूम बच्चों के जले हुए शव मिले।

इस घटना में गुलाबी, सुषमा व राम प्रसाद की मौत हो गई थी। सहेली के यहां सोई थी बड़ी बेटी : बताया जा रहा है कि महिला की सबसे बड़ी बेटी खुशबू बकरी चराने का काम करती है और अक्सर वो अपनी सहेली के साथ ही सो जाती है। बीती रात भी खुशबू सहेली के घर सोने चली गई थी इसलिए उसकी जान बच गई। अगर बच्ची घर पर होती तो निश्चित रूप से उसकी भी मौत
हो जाती

घर के अंदर से ही लगी आग : आग की घटना के है बाद फोरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची थी। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन अंदाजा लगाया का रहा है कि घर अंदर ही चूल्हे या किसी चीज में आग जल रही थी। महिला के घर में अंदर से छप्पर में पुआल भी भरा हुआ है

एक साथ लिपटे मिले शव

घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची तो तीनों बच्चों के शव आपस में लिपटे हुए मिले। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आग लगने पर भागने का प्रयास किया लेकिन बाहर से दरवाजा बंद था।