कोरबा / कुसमुंडा खदान की एक निजी कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर पदस्थ दो सुरक्षाकर्मियों की रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

सर्व मंगला चौकी प्रभारी अजय कुमार सोनवानी ने बताया कि ग्राम कुचेना निवासी जावेद खान पिता अरमान खान, किरण कुशवाहा पिता शिव पूजन एलएनटी कंपनी में सुरक्षा पहरी के पद पर पदस्थ थे । दोनों युवक यात्री पाली में ड्यूटी खत्म कर बुधवार के 10:30 बजे वापस अपने घर आने कुचेना जा रहे थे कि बरमपुर पट्टा लाइन रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान कोरबा से गेरुआ की ओर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाइक सवार जावेद खान व किरण कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।