जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के में बेटे ने मां, छोटे भाई और बहन पर जानलेवा हमला कर दिया. मां की मौके पर मौत हो गई. जबकि, भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए
इसके बाद आरोपी बेटे ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज वारदात कांग्रेस के पूर्व विधायक मन्नूराम कच्छ के बड़े भाई सुखराम कच्छ के तोकापाल स्थित आवास पर हुई.
बस्तर पुलिस के अनुसार, बीती रात सुरेंद्र कच्छ ने धारदार खुरपी से अपनी मां राधिका, भाई कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ पर हमला कर दिया. हमले में मां राधिका की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भाई और बहन के कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. लेकिन चीख पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और घायल भाई बहन डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया.
एडिशनल सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती सरिता से बात की तो पता चला कि पेट्रोल पंप व्यवसाय में नुकसान होने के चलते सुरेंद्र कच्छ काफी परेशान था. जिसके चलते उसने गुस्से में सब पर खुरपी से हमला कर दिया. पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि कच्छ परिवार का डिलमिली और गीदम रोड में पेट्रोल पंप है. जिसे लेकर घर में कुछ विवाद चल रहा था. इसी विवाद और व्यवसाय में नुकसान होने के चलते बड़े बेटे ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया और खुद भी सुसाइड कर लिया.