अयोध्या राम मंदिर में किसने कितना किया दान, जानिए यहां…

 अयोध्या। 22 जनवरी को पूरा देश राम भक्ति में डूबा नजर आया। पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की । इस दौरान उनके सात गर्भग्रह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।

Advertisements

वहीं, वीवीआईपी मेहमान भी इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इन मेहमानों में अद्योग, खेल फिल्म जगत के दिग्गज पधारे हुए थे, जिन्होंने अपनी-अपनी इच्छानुसार राम मंदिर के लिए दान किया। आइए जानते हैं किसने कितना दान दिया..

राम मंदिर में अंबानी परिवार ने कितना दान किया

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अंबानी परिवार ने भी दान किया। मुकेश अंबानी के साथ पत्‍नी नीता, बेटी ईशा और दामाद आनंद पीरामल, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका मेहता और जल्द ही होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी शामिल हुई थी। अंबानी पर‍िवार की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान दिया है।

गौतम अडानी ने क‍ितना दान क‍िया

गौतम अडानी की तरफ से राम मंद‍िर न‍िर्माण के ल‍िए क‍ितना दान द‍िया गया है, यह जानकारी सार्वजन‍िक नहीं हुई है। उन्‍होंने दान क‍िया है इस बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी व‍िल्‍मर ने फॉर्च्‍यून ब्रांड के साथ प्राण-प्रत‍िष्‍ठा समारोह के ल‍िए प्रसाद तैयार क‍िया है।

सूरत के एक कारोबारी ने किया सबसे ज्‍यादा दान

राम मंद‍िर के ल‍िए सबसे ज्‍यादा दान सूरत के एक कारोबारी ने किया है। ट्रस्ट की ओर से जानकारी मिली है, कि  हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने 101 किलो सोने का भारी दान क‍िया है। दान किए गए सोने की कीमत लगभग 68 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि दिलीप कुमार वी लाखी और उनके पर‍िवार की सूरत में सबसे बड़ी डायमंड फैक्‍ट्री है। इस सोने का उपयोग दरवाजों, त्रिशूल और डमरू में क‍िया गया है।

मोरारी बापू ने दान किए 16.3 करोड़ रुपये 

मोरारी बापू ने अधिकारियों को 16.3 करोड़ रुपये दान क‍िये हैं. इसके अलावा राम मंदिर को दान देने मंदिरों की बात करें तो इनमें सबसे आगे पटना का महावीर मंदिर है. पटना के महावीर मंदिर ने राम मंदिर निर्माण के ल‍िए 10 करोड़ का दान क‍िया है। वहीं, हैवल्‍स इंड‍िया प्राइवेट ल‍िम‍िटेड ने मंद‍िर में लाइट‍िंग की ज‍िम्‍मेदारी संभाली है। हैवल्‍स इंड‍िया के प्रेस‍िडेंट पराग भटनागर ने बताया क‍ि हमारी कंपनी ने राम मंद‍िर की प्रकाश व्‍यवस्‍था के ऐत‍िहास‍िक प्रोजेक्‍ट को पूरा क‍िया।