
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है और दिखा दिया है कि ये नए भारत की बेटियां हैं। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर चमत्कारिक जीत हासिल की है, जो सात बार की विश्व कप चैंपियन है और 8 साल में पहली बार कोई मुकाबला हारी है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वूमंस वर्ल्ड कप की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेंज को हासिल कर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद शतक (127) और हरमनप्रीत कौर के दमदार अर्धशतक (89) की बदौलत भारत ने 339 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 9 गेंद पहले ही 5 विकेट से जीत हासिल की।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले कोई भी टीम वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में नॉकआउट मैच में 250 से ज्यादा का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न सिर्फ 250, बल्कि 339 रनों का टारगेट चेज करके विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ तय हो गया है कि इस बार एक नया विश्व चैंपियन महिला क्रिकेट को मिलने वाला है, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका ने कभी वनडे विश्व कप नहीं जीता है।
भारतीय टीम ने तीसरी बार विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया है पहले दो मौके पर भारतीय टीम को हार मिली थी ।वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की भी ये सबसे बड़ी रन चेज भी है। वुमेंस वनडे क्रि केट में इसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने 331 रनों का टारगेट चेज करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
जो ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ही हासिल किया था। भारत ने इस विश्व रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया ने छीन लिया है। श्रीलंका ने 32 रनों का टारगेट चेंज किया हुआ है। सिर्फ यही तीन टीमें हैं, जिहोंने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 प्लस का टारगेट चेज किया है। भारतीय टीम ने भी अपने इतिहास में पहली बार दूसरी ईनिंग में इतने रन बनाए हैं। इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119 रन, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने सभी विकेट जरूर खोए, लेकिन 338 रन बनाए और किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है पर भारत ने यह कर दिखाया। भारत ने 5 विकेट पर 341 रन बनाकर इतिहास रचा दिया।








































