राजनांदगांव : आंगनबाडी भवन बनाने स्थल निरीक्षण करने के दिये निर्देश…

महापौर ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक

Advertisements

आंगनबाडी भवन बनाने स्थल निरीक्षण करने के दिये निर्देश

शौचालय मरम्मत के शेष कार्य शीध्र पूर्ण करने कहा

राजनांदगांव 4 जुलाई। महापौर श्री मधुसूदन यादव आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा एवं निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा की उपस्थिति में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर आंगन बाडी भवन बनाने वार्डो मेेे स्थल निरीक्षण करने तथा शौचालय मरम्मत के शेष कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।


बैठक में महापौर श्री यादव ने कहा कि शासन द्वारा दिये गये स्वीकृति के अनुक्रम में वार्डो मंे आंगन बाडी भवन बनाने स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन शासन को भेजना है। जिससे आंगन बाडी निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में आंगनबाडी के लिए स्थल निरीक्षण कर नक्शा खसरा सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करे, जिससे भवन बनाने कार्यवाही की जा सके। चुकि कई वार्डो में आगनबाडी भवन नही है, कई में निजी भवन में आंगनबाडी संचालित की जा रही है, कुछ भवन जर्जर भी हो चुके है। जिसे ध्यान मे रखकर नया आंबनबाडी भवन बनाना है,

जिसके लिए स्थल संबंधी सभी आवश्यक कार्य कर जल्द प्रस्ताव प्रस्तुत करे।
महापौर श्री यादव ने शौचालय मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर शेष कार्य जल्द पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम आ गया है, बारिश में सभी शौचालय चालू रखना है, मरम्मत के शेष कार्य पूर्ण करने ठेकेदारो को निर्देशित करे, जो शौचालय मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है उसे उपयोग हेतु चालू करने संबंधित शौचालय संचालक को चाबी सौपे। उन्हांेंने कहा कि बारिश को ध्यान मे रखकर सभी निर्माण कार्य चालू करावे, प्राथमिकता तय कर कार्य करे, किसी भी परेशानी से उच्च अधिकारियो को अवगत करावे।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि जिन ठेकेदारो के द्वारा शौचालय मरम्मत कार्य बंद कर दिया गया है, उन्हे नोटिस जारी करे और अति शीघ्र कार्य करावे। पूर्ण कार्य के बिल प्रस्तुत करे, ताकि भुगतान की कार्यवाही की जा सके। अधुरे कार्य की भी बिलिंग करे और शेष कार्य में तेजी लावे। उन्हांेने कहा कि अधिकारी बिल नहीं बनाते ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है, पूर्ण कार्य एवं अधुरे कार्य की फाईल आगे बड़ाये बिल प्रस्तुत करे।

उन्होंने सभी कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता से भी कार्य की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी फस्ट हाफ निर्माण कार्यो का निरीक्षण करे और सेकेण्ड हाफ कार्यालय में कार्यालयीन कार्यो का निर्वाहन करे। सभी निर्माण कार्य मे गति लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके व श्री दीपक खाण्डे, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्री वसीम खान सहित उप अभियंतागण उपस्थित थे।