राजनांदगांव : उजड़ी मांगों का ऑपरेशन सिंदूर ने लिया बदला -दीनदयाल साहू…

उजड़ी मांगों का ऑपरेशन सिंदूर ने लिया बदला : दीनदयाल साहू

Advertisements

*ग्राम पंचायत करमरी मे निकाली गईं तिरंगा रैली**

  राजनांदगांव। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्राम पंचायत करमरी में पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हुए, भारत माता के जयकारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।

छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के पश्चात तिरंगा यात्रा को गति दी गई। कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं पर हुए हमले व उनकी नृशंस हत्या के विरोध में देश के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को धराशायी करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया।

तिरंगा यात्रा पर ग्राम पंचायत करमरी सरपंच दीनदयाल दीनू साहू  ने कहा कि पहलगाम हमले में 26 हिंदुस्तानियों की नृशंस हत्या का बदला लेते हुए देश के सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इसके माध्यम से बताया कि हिंदुस्तान के ऊपर जो हमला या अत्याचार करेगा। उन्हें ईंट का जवाब पत्थरों से

दिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि हिंदुस्तानी नारी की उजड़ी मांगों का बदला सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया है। भारतीय सेना के अदम्य साहस को नमन है।

सरपंच दीनदयाल साहू ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि अभी ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित हुआ जररूत पड़ी तो ऑपरेशन सिंदूर को पुन: चलाया जाएगा।