
वार्ड निरीक्षण के लिए महापौर आज सुबह पहुॅचे कन्हारपुरी

कांजी हाउस में व्यवस्था दुरूस्त करने एवं स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के दिये निर्देश
राजनांदगांव 4 जुलाई। वार्ड निरीक्षण की कडी में महापौर श्री मधुसूदन यादव आज सुबह कन्हारपुरी का निरीक्षण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर साफ सफाई एवं निर्माण कार्य के संबंध मेें चर्चा किए। उन्होंने कांजी हाउस का जायजा लेकर मवेशियों के लिए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
वार्डो मंे जाकर वार्डवासियों से मुलाकात करने एवं उनसे मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेने की कडी में महापौर श्री यादव आज सुबह कन्हारपुरी पहुॅच वार्डवासियो से रूबरू हो उनके साफ सफाई तथा काम के संबंध में चर्चा किए। उन्होंने शंकर भवन चौक में नाली देख पानी निकासी के लिए आगे नाली बनाने स्थल निरीक्षण किए, वही वार्ड में स्वीकृत कार्य चालू नही होने की शिकायत पर शेड निर्माण के अलावा रोड नाली निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कराने उप अभियंता श्री अशोक देवांगन को निर्देशित किए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही नही होनी चाहिए, संबंधित ठेकेदार से सम्पर्क कर तत्काल कार्य प्रारंभ करावे, ताकि उसका लाभ वार्डवासियो को मिल सके।

महापौर श्री यादव कन्हारपुरी कांजी हाउस का निरीक्षण किए और वहा की व्यवस्था देख प्रभारी श्री रमेश बघेल से मवेशियो के लिए पर्याप्त चारा पानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मवेशी पकडकर काजी हाउस में रखने के पश्चात उसके देख रेख का विशेष ध्यान रखा जाए, नियमित रूप से चारा पानी दिया जाए तथा निर्धारित शुल्क लेकर मवेशी छोडा जावे।
उन्होंने काजी हाउस में आवश्यक व्यवस्था सुदृढ करने कहा। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री डीलेश्वर प्रसाद साहू, वार्ड पार्षद श्रीमती मोहनी भारती, पार्षद श्री संतोष साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती सुनीता साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री युवराज भारती व श्री संतोष निर्मलकर के अलावा वार्ड के श्री तारा चंद साहू, श्री सोहन लाल साहू, श्री जितेन्द्र देवांगन, श्रीमती रेवती साहू, श्री प्रकाश मारकण्डे आदि उपस्थित थे।