
कालोनी के साथ उद्यान में भी सफाई के दिए निर्देश

बाजार की सफाई में विशेष ध्यान देने संबंधित से कहा,
वही आधुनिक शौचालय निर्माण में तेजी लाने उप अभियंता की निर्देशित
राजनांदगांव 15 अपै्रल। साफ सफाई का जायजा लेने निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सुबह वार्ड विजिट कर रहे है। अलग अलग क्षेत्रों में जाकर रोज सफाई देख साफ सफाई में जोर देने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करने के साथ साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं मलमा मण्डप के तहत कार्यवाही करने तथा नागरिको को स्वच्छता से जोडने स्वास्थ्य अमला को निर्देश दे रहे है। आज उनके द्वारा ममता नगर कालोनी व उद्यान का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के अलावा गोल बाजार मे सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा बाजार में निर्माणाधीन आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य मे तेजी लाने उप अभियंता श्रीमती पिंकी खाती को निर्देशित किये।

आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह ममता नगर क्षेत्र में साफ सफाई निरीक्षण की कडी में कालोनी, गली, मोहल्ले में घुम प्रतिदिन कचरा उठाने निर्देश देने के अलावा रहवासियो को भी कचरा नाली या सडक मंे नही फेकने समझाईस दिये। उन्होंने ममता नगर उद्यान में घर का गंदा पानी आते देख उसे तत्काल रोकने कहा, वही गंदगी नही करने समझाईस दी। साथ ही उद्यान में साफ सफाई रखने कहा। गली नं. 5 में टॉवर लगे देख अनुमति की जॉच करने कहा। उन्होंने वार्ड प्रभारी से कहा कि सफाई के अलावा अतिक्रमण करने या मटेरियल रखने वालों को समझाईस देवे अपालन पर कार्यवाही करे।
गोल बाजार में साफ सफाई देख आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने रात्रिकालीन सफाई की जानकारी लेकर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि चुकि बाजार भीड भाड वाला इलाका है, जिसे ध्यान मे रखकर यहा सफाई में जोर दिया जाए, फल सब्जी विक्रताओ को कचरा गाडी में डालने तथा झिल्ली पन्नी का उपयोग नही करने समझाईस दे। उन्होंने गोल बाजार में निर्माणाधीन अत्याधुनिक शौचालय देख उप अभियंता से कहा कि निर्माण में तेजी लावे और गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करावे, ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके। उन्होने पानी तराई का विशेष ध्यान रखने कहा।