
24 घंटे अमला रहेगा तैनात, कंट्रोल रूम टांकाघर में

राजनांदगांव 2 जुलाई। निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये निगम अधिकारियो एवं कर्मचारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा है। आयुक्त ने उक्त नियंत्रण कार्य के लिये तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगायी है और निगम का अमला अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये 24 घंटे रोकथाम के उपाय,पानी भराव को रोकने सहित प्रभावितो के आवास की व्यवस्था का कार्य करेगा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लियेे कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा मो.नं. 70008 62950 को नोडल अधिकारी वार्ड नं. 1 से 30 तक व कार्यपालन अभियंता श्री दीपक खाण्डे मो.नं. 79993 94145 वार्ड नं. 31 से 51 तक एवं सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम मो.नं. 83197 26288 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है
तथा सफाई के लिये प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा मो.नं. 79996 98498 को प्रभारी बनाया गया है, इनके सहयोगी का दायित्व स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को सौपा गया है। इसके अलावा उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू, सुश्री सुषमा साहू, श्रीमती पिंकी खाती, सुश्री आयुषी सिंह,श्रीमती रोमाली शेण्डे, श्री तिलक राज ध्रुव, श्री मोनेन्द्र साठिया, श्री अशोक देवांगन व श्री डागेश्वर कर्ष को शिफ्ट प्रभारी बनाया गया है, इनके सहयोगी के लिये कर्मचारियों को भी दायित्व सौंपा गया है। जो तीनों शिफ्ट में प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक, शाम 4 से रात्रि 12 बजे तक व रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक कार्य करेंगे।
निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि वर्षा ऋतु में पानी भरने वाले स्थानो की सूची बनाने तथा रोकथाम के उपाय एवं सुझाव के लिये प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा व स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव को जवाबदारी दी गयी है। वही लेबर व्यवस्था व रेत की बोरियों की व्यवस्था का दायित्व उप अभियंता श्री डागेश्वर कर्ष व श्री युगराज कोमरे व मोहारा फिल्टर प्लांट के श्री लक्ष्मीकांत देवांगन को सौंपा गया है। इसी प्रकार रैनकोट,गैती,फावड़ा तगाड़ी आदि की व्यवस्था करने के लिये समयपाल श्री चिराग मेश्राम एवं विद्युत व्यवस्था के लिये सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम को निर्देश दिये गये है। आकस्मिक वाहन व्यवस्था हेतु मोटर विभाग के श्री सुरेन्द्र साव व स्कूल में ठहरने की व्यवस्था के लिए राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर एवं राजस्व उप निरीक्षकों की ड्यूटी लगयी गयी है।
निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि टाका घर के मोटर प्रतिपालन विभाग को बाढ़ नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है और इसमें मो. नं. 92433 01408 में शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये भी सूचना दी जा सकेगी। कंट्रोल रूम का प्रभारी समयपाल श्री चिराग मेश्राम मो.नं. 78799 37771 को बनाया गया है। श्री मेश्राम को निर्देशित किया गया है कि शहर में अतिवृष्टि एवं बाढ़ नियंत्रण के लिये सूचना प्राप्त होते ही यथा समय अपने उच्च अधिकारियों को सूचित करेंगे तथा इस संबंध में एक पंजी का संधारण करेगें।
जिसे समय-समय पर अवलोकन हेतु प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीड़ितो के आवास हेतु डॉ. आम्बेडकर मंगल भवन,शाला भवनों एवं शासकीय भवनों को सुरक्षित रखा जा रहा है तथा प्रत्येक शिफ्ट प्रभारी को टार्च,रस्सी,गैती,फावड़ा एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये है।