
राजनांदगांव 09 अक्टूबर। निगम स्वामित्व की सर्वेश्वर दास स्कूल के पास कुल 12 दुकानो का निर्माण किया गया है। उक्त दुकानों की महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा एवं निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद् के प्रभारी सदस्य श्री सुनील साहू, श्री राजा माखिजा, श्रीमती केंवरा विजय राय की उपस्थिति में टाउन हाल में आज में खुली नीलामी की गयी। 12 दुकानों में से 09 दुकानो की नीलामी से 3 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपये की निगम को आय हुई।

नीलामी के संबंध में आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि, नगर निगम द्वारा निगम स्वामित्व की सर्वेश्वर दास स्कूल के पास कुल 12 दुकानों का निर्माण किया गया है, जिसकी नीलामी हेतु प्रक्रिया की गयी। प्रक्रिया के तहत 15 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक 500 रूपये आवेदन शुक्ल जमा कर आवेदन फार्म दिया गया। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित आमानती राशि प्रति दुकान बैक ड्राप्ट लेकर आवेदन जमा किया गया।
नीलामी में 9 दुकानों के लिये खुली बोली प्राप्त हुई, जिसमें दुकान क्रं. 2 के लिये उच्चतम बोली श्री चिराग ठक्कर आ. श्री कमलेश ठक्कर की 35 लाख 15 हजार रूपये प्राप्त हुई। इसी प्रकार दुकान क्रं. 3 के लिये श्री लोकेश तिवारी आ. श्री गोविन्द प्रसाद तिवारी की 35 लाख 21 हजार रूपये, दुकान क्रं. 4 के लिये श्री राजकुमार जायसवाल आ. श्री दशरथ जायसवाल की 34 लाख 50 हजार रूपये, दुकान क्रं. 5 के लिये श्री ओमप्रकाश साहू आ. श्री जगतपाल साहू की 34 लाख 50 हजार रूपये,

दुकान क्रं. 6 के लिये श्री हेमन्त साहू आ. श्री जगतपाल साहू की 34 लाख 60 हजार रूपये, दुकान क्रं. 7 के लिये श्री कौशल कुमार शर्मा आ. किशोर शर्मा की 34 लाख 45 हजार रूपये, दुकान क्रं. 10 के लिये श्रीमती संध्या जैन ध.प. राजेश कुमार जैन की 35 लाख 20 हजार रूपये, दुकान क्रं. 11 के लिये कु. सृष्टि सिन्हा पिता श्री शरद सिन्हा की 34 लाख 50 हजार रूपये एवं दुकान क्रं. 12 के लिये श्री अनिरूद्ध जैन आ. राजेश कुमार जैन की 34 लाख 80 हजार रूपये उच्चतम बोली प्राप्त हुई। इस प्रकार 9 दुकानों की नीलामी से 3 करोड़ 12 लाख 91 हजार रूपये की आय निगम को हुई।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के शेष 3 दुकानों की नीलामी भी अतिशीघ्र की जावेगी। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आबंटिति दुकानदारों को नियमानुसार प्रीमियम की राशि देय होगी। निगम सीमाक्षेत्र में निगम स्वामित्व की निर्मित व्यवसायिक परिसर के शेष दुकानो की भी नीलामी की जावेगी। नीलामी अवसर पर राजस्व अधिकारी श्री राजेश तिवारी, राजस्व उप निरीक्षक श्री रविन्द्र ठाकुर व श्री राजकुमार बंजारे सहित राजस्व अमला व बोलीकर्ता उपस्थित थे।








































