राजनांदगांव : शहर के शुरू के वार्ड में साफ सफाई देखने पहुचे आयुक्त…

नवागांव, दीवान टोला, मोतीपुर में सफाई देख नागरिकों से रूबरू हो समस्या की ली जानकारी

Advertisements

राजनांदगांव 10 मार्च। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा प्रतिदिन वार्डो में जाकर साफ सफाई देख, लोगो से रूबरू हो सफाई के संबंध में जानकारी ले उनकी समस्या से अवगत हो रहे है। आज उनके द्वारा शहर के प्रारंभिक वार्ड में से वार्ड नं. 1,2 व 3 के नवागांव, दीवान टोला, मोतीपुर में साफ सफाई देख लोगो से चर्चा किये।


आयुक्त ने मोतीपुर सुलभ शौचालय मरम्मत कार्य का जायजा लेकर शेष कार्य जल्द पूर्ण करने कहा। वही के चिकन सेन्टर में दुकान के बाहर चिकन बेचने पर संबंधित को दुकान के अंदर रख विक्रय करने, साफ सफाई रखने समझाईस दिये। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि समझाईस उपरांत भी बाहर समान रखने पर फाईन लगावे।

इसी प्रकार दुकान के बाहर समान फैलाकर रखने वालो पर कार्यवाही करे। दीवान टोला में कुछ क्षेत्रो मंे पानी की कमी कि पार्षद श्री सावन वर्मा द्वारा जानकारी देने पर संबंधित को निरीक्षण करने निर्देशित किये। उनके द्वारा साफ सफाई देख ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर अच्छे तरीके से सफाई करने वार्ड प्रभारी को निर्देशित किये। दीवान टोला मे ही घर के नल से पानी बहते पाये जाने पर संबंधित को बंद करके रखने समझाईस देते हुये कहा कि आगे के क्षेत्र में पर्याप्त पानी नही पहुच पाता और आप पानी बहा रहे है।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा नवागांव में अवंती बाई मूर्ति के पास बिल्डिंग मटेरियल, रेती, गिट्टी बिखरे देख, संबंधित को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने कहा। उन्होंने लोगो से रूबरू हो सफाई एवं अन्य समस्या के बारे में चर्चा किये, और कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है, अतः आप लोग भी स्वच्छता अपनाये, अपने आस पास के लोगो को भी समझाईस देवे। नवागाव सेनिटेशन पार्क देख साफ सफाई रखने, कचरा व्यवस्थित निपटान करने प्रभारी को निर्देशित किये। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान मे रखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।