राजनांदगांव- सांसद संतोष पांडेय मंगलवार को ग्राम पलानसरी में बैजनाथ चंद्रवंशी के निवास पहुंचकर उनसे व उनके परिवार से भेंट की।
Advertisements

उन्होंने बैजनाथ चंद्रवंशी के पिताजी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। सांसद ने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
सांसद बलदाऊ चंद्रवंशी व अमित चंद्रवंशी के निवास भी पहुंचे। सांसद इस दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष लिखित चंद्रवंशी, भाजयुमो के जिला मंत्री सचिन गुप्ता, बलदाऊ चंद्रवंशी, भाजयुमो के मंडल कोषाध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, सरपंच जगदीश लहरे, अन्य पदाधिकारीगण सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।