दुर्ग: राज्य स्वच्छता पुरूस्कार हेतु सत्यापन कार्य 10 सितंबर तक…

दुर्ग- राज्य स्वच्छता पुरस्कार अंतर्गत 18 गतिविधियों हेतु जिले में कुल 191 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसके सत्यापन एवं क्षेत्रीय भ्रमण हेतु जिला पंचायत सभागार में सत्यापन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर सत्यापन किये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग श्री एस. आलोक द्वारा उपस्थित समिति सदस्यों से चर्चा करते हुए जानकारी दी गई कि राज्य स्वच्छता पुरस्कार अंतर्गत राज्य एवं जिला स्तर पर दिये जाने वाले विभिन्न पुरस्कार है।

Advertisements

जिसमें से कुछ पुरस्कारों को सीधे जिला स्तर पर दिये जाने है, जिला स्तर पर जो प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहेंगे। उन्हीं में से राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु प्रेषित किया जायेगा। इन पुरस्कारों का सत्यापन एवं चयन के साथ साथ हमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करना है। यदि किसी कार्य में कोई कमी भी नजर आती है तो उसे हम सुधारने का भी प्रयास करेंगे। उक्त गठित समिति में जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के सदस्य उपस्थित थे।

जिसमें जिला स्तरीय समिति में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता चंद्राकर एवं श्री आकाश कुर्रे जनपद पंचायत दुर्ग से अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग श्री देवेन्द्र देशमुख, जनपद पंचायत पाटन से श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी, ज.पं. उपाध्यक्ष, श्री रमन टिकरिहा, सदस्य, ज.पं. पाटन एवं अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे। समिति सदस्यों द्वारा  क्षेत्रीय स्तर पर सत्यापन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। दिनांक 10 सितम्बर के पूर्व सत्यापन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।